• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Father and 2 sons died due to electrocution in Meerut
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 जुलाई 2021 (17:12 IST)

UP : मेरठ में करंट लगने से पिता और 2 बेटों की मौत

Current
मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ जनपद के थाना परीक्षितगढ़ क्षेत्र के गांव ऐंची खुर्द में सोमवार सुबह बिजली की तार से लोहे के दरवाजे में उतरे करंट की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनको बचाने आए 2 बेटों की भी करंट लगने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, ग्राम ऐंची खुर्द निवासी पूर्णगिरी (45) के घर के मुख्य दरवाजे के बराबर में बिजली का मीटर लगा है। उन्होंने बताया कि रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण शॉर्ट सर्किट के चलते मुख्य लाइन का तार टूटकर लोहे के दरवाजे से छू गया, जिससे गेट में करंट आ गया। पूर्णगिरी सोमवार सुबह जब गेट खोलने को गए तो वह करंट की चपेट में आ गए।

पुलिस के मुताबिक, पिता को बचाने गए निखिल गिरी (21) व आशुतोष (18) भी करंट की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, घटना में मुख्य दरवाजे के पास बंधे दो पशुओं की भी करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।(भाषा)
ये भी पढ़ें
इन 5 ‘तरीकों’ से पता चलेगा आपके फोन में ‘पेगासस’ ने घुसपैठ की है या नहीं