शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी के सीतापुर में शादी में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 4 की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 मई 2021 (10:28 IST)

यूपी के सीतापुर में शादी में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 4 की मौत

Current | यूपी के सीतापुर में शादी में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 4 की मौत
सीतापुर। उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले में हाईटेंशन तार से करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य बुरी तरह झुलस गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के हनुमानपुर गांव में शुक्रवार देर रात एक वैवाहिक समारोह के दौरान घटी।

 
सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बताया कि एक शादी के पंडाल में लोग जलपान कर रहे थे कि अचानक आई आंधी से पंडाल उखड़कर ऊपर बिजली की हाईटेंशन तार से सट गया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने पंडाल पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें करंट का तेज झटका लगा। उन्होंने बताया कि इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने 4 को मृत घोषित कर दिया।
 
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 2 व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार चल रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और अस्पताल को हरसंभव उपचार के निर्देश दिए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सस्ता हुआ खाद्य तेल, जानिए क्या हैं दाम...