ग्रेटर नोएडा में शादी समारोह के दौरान डीजे में फैला करंट, एक की मौत
ग्रेटर नोएडा (उप्र)। गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दनकौर क्षेत्र के मकनपुर खादर गांव में शुक्रवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान बज रहा डीजे हाईटेंशन तार से छू गया। इससे डीजे में करंट दौड़ गया और उस पर नाच रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में एक किशोर की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि मकनपुर गांव निवासी सुरेश ठाकुर की बेटी की शुक्रवार को शादी थी जिसकी बारात फरीदाबाद से आई थी। उन्होंने बताया कि बारात में आए डीजे की ऊंचाई अधिक थी। रात के समय बारात की चढ़त के दौरान बाराती डीजे पर नाच रहे थे। तभी अचानक गांव में जा रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से डीजे टच हो गया। इससे डीजे में करंट दौड़ गया।
उन्होंने बताया कि करंट की चपेट में आए पंकज की मौत हो गई जबकि पवन, संदीप सहित 3 लोग झुलस गए। गंभीर रूप से झुलसे लोगों को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)