• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pulwama attack memorial to 40 martyred crpf jawans to be inaugurated on friday
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (21:11 IST)

पुलवामा हमले में शहीद 40 CRPF जवानों की याद में बने स्मारक का कल उद्‍घाटन

पुलवामा हमले में शहीद 40 CRPF जवानों की याद में बने स्मारक का कल उद्‍घाटन - pulwama attack memorial to 40 martyred crpf jawans to be inaugurated on friday
श्रीनगर/सूरत। पिछले साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ कर्मियों की याद में बनाए गए स्मारक का लेथपुरा कैंप में शुक्रवार को उद्घाटन किया जाएगा। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
सीआरपीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक जुल्फिकार हसन ने गुरुवार को स्मारक स्थल का दौरा करने के बाद कहा कि यह उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देने का तरीका है जिन्होंने हमले में अपनी जान गंवाई।
 
स्मारक में उन शहीद जवानों के नामों के साथ ही उनकी तस्वीरें भी होंगी। साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का ध्येय वाक्य ‘‘सेवा और निष्ठा’’भी होगा।
 
हसन ने कहा कि निश्चित रूप से यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और हमने इससे सीख ली है। हम अपनी आवाजाही के दौरान हमेशा सतर्क रहते थे, लेकिन अब सतर्कता और बढ़ गई है।
 
उन्होंने कहा कि 40 जवानों के सर्वोच्च बलिदान ने देश के दुश्मनों को खत्म करने का हमारा संकल्प मजबूत बना दिया है।
 
उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अतिरिक्त जोश से लड़ते हैं और यही कारण है कि अपने जवानों पर हमले के तुरंत बाद हम जैश-ए-मोहम्मद के कमांडरों को खत्म करने में सफल रहे।
 
उन्होंने हालांकि उन सावधानियों के बारे में बताने से इंकार किया जो पिछले साल 14 फरवरी के हमले के बाद जवानों की आवाजाही के दौरान बरती जाती हैं।
 
अधिकारियों ने कहा कि अब जवानों की आवाजाही अब अन्य सुरक्षा बलों और सेना के साथ समन्वय में होती है। गृह मंत्रालय ने इस तरह के किसी भी हमले की आशंका से बचने के लिए सीआरपीएफ को अपने जवानों को वायु मार्ग से ले जाने की अनुमति दी थी।
 
जम्मू-कश्मीर सरकार ने जवानों की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए सप्ताह में दो दिन निजी वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद बाद में आदेश को रद्द कर दिया गया।
 
जवानों को ले जाने वाले वाहनों को बुलेट-प्रूफ बनाने की प्रक्रिया को तेज किया गया और सड़कों पर बंकर जैसे वाहन देखे जाने लगे।
 
यह स्मारक उस स्थान के पास सीआरपीएफ कैंप के अंदर बनाया गया है जहां जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अदील अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार सुरक्षा बलों के काफिले से टकरा दी थी। इस हमले में 40 कर्मियों की मौत हो गई थी।
 
इस हमले के लगभग सभी षड्‍यंत्रकारियों को मार गिराया गया है और जैश-ए-मोहम्मद का स्वयंभू प्रमुख कारी यासिर पिछले महीने मारा गया। 
 
सूरत में दी श्रद्धांजलि : पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी की पूर्व संध्या पर गुजरात के सूरत जिले में बने इसके 40 शहीद सीआरपीएफ जवानों के अपने तरह के एकमात्र स्मारक और शहरी वन पर जाकर आज स्कूली छात्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। यह स्मारक उधना रेलवे स्टेशन के निकट पर्यावरण प्रेमी विरल एस देसाई ने स्थापित किया था।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में मार्च में पंचायत चुनाव, 12 हजार पंच-सरपंचों को चुनेंगे मतदाता