• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prophet row : Nupur Sharma moves SC for protection from arrest
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2022 (19:33 IST)

नूपुर शर्मा फिर पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, कहा- लगातार मिल रही हैं रेप और हत्या की धमकियां

नूपुर शर्मा फिर पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, कहा- लगातार मिल रही हैं रेप और हत्या की धमकियां - Prophet row : Nupur Sharma moves SC for protection from arrest
नई दिल्ली। भाजपा की निलंबित नेता नूपुर शर्मा एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं। नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामले में गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। एक टीवी बहस के दौरान नूपुर शर्मा ने मोहम्मद पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की थी। नुपुर शर्मा ने कहा कि उन्हें नए सिरे से लगातार रेप और हत्या की धमकियां मिल रही हैं।
 
इसके बाद इस मामले में काफी ज्यादा विवाद हुआ था। कई इस्लामिक देशों ने भी नुपूर के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी। इससे पहले भी नूपुर शर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं। तब उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज एफआईआर पर एक जगह सुनवाई की मांग की थी। हालांकि कोर्ट ने इससे इंकार कर दिया था और उन्हें इसके लिए कुछ कड़ी बातें भी सुनाई थीं।
 
नूपुर शर्मा की नई याचिका अभी सुनवाई के लिए लिस्टेड नहीं हुई है। अपनी ताजा याचिका में नूपुर शर्मा ने नई धमकियों और अपनी आलोचना का भी हवाला दिया है। नूपुर शर्मा का समर्थन करने के चलते दो लोगों की हत्या भी हो गई है।
ये भी पढ़ें
11 साल का आर्यन शुक्ला बना 'दिमागी गणना' का विश्व विजेता