• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. priyanka gandhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 जुलाई 2021 (17:24 IST)

प्रियंका ने किया सरकार पर कटाक्ष, बोलीं- महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा से भाग रही है सरकार

प्रियंका ने किया केंद्र सरकार पर कटाक्ष, बोलीं- महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा से भाग रही है सरकार |  priyanka gandhi
मुख्‍य बिंदु
  • प्रियंका ने किया केंद्र सरकार पर कटाक्ष
  • महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा
  • पेगासस मामले पर चर्चा कराने की मांग की
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा से भाग रही है।

 
उन्होने ट्वीट किया कि वे 'आप आम कैसे खाते हैं' जैसे सवालों के आदी हैं, इसलिए बढ़ती महंगाई जैसे आमजनों को परेशान करने वाले सवालों पर संसद में चर्चा करने से डरते हैं। पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मानसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।

 
विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर पहले चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पेगासस जासूसी मामले पर तत्काल चर्चा कराने की मांग की जबकि सरकार ने इस मांग को खारिज करते हुए शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से दिल्ली में आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे का एक हिस्सा धंसा, यातायात प्रभावित