गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi Vadra targets Narendra Modi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (18:09 IST)

प्रियंका गांधी ने उठाया सवाल, 'दागी' मंत्रियों को पीएम कब तक बचाते रहेंगे?

priyanka gandhi vadra
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' द्वारा किसान नेता राकेश टिकैत के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि वे दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे? गृह राज्यमंत्री एक के बाद एक किसानों को अपमानित करने वाले बयान दिए जा रहे हैं।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि सत्ता के संरक्षण के नशे का असर देखिए। गृह राज्यमंत्री एक के बाद एक किसानों को अपमानित करने वाले बयान दिए जा रहे हैं। लखीमपुर किसान नरसंहार के पहले भी इन्होंने किसानों को धमकाया था। कांग्रेस की उत्तरप्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्रीजी, दागी मंत्रियों को कब तक बचाते रहेंगे? कब तक इनकी बदजुबानी को हौसला देते रहेंगे?
 
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अपने बेटे की कथित संलिप्तता को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे 'टेनी' का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश सिंह टिकैत को 'दो कौड़ी का' बताते हुए नजर आ रहे हैं।
 
तिकोनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' की बर्खास्तगी समेत विभिन्न मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में उत्तरप्रदेश में किसानों ने गत गुरुवार को सुबह से राजापुर मंडी समिति परिसर में 75 घंटे लंबा धरना आयोजित किया था। इसमें राकेश टिकैत भी शामिल हुए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गिरफ्तारी के बाद पार्टी से भी सस्पेंड हुए BJP विधायक टी राजा सिंह, कोर्ट के बाहर बवाल, जानिए कहां से शुरू हुआ विवाद