गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congressmen told this reason for defeat
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 मार्च 2022 (08:28 IST)

कांग्रेसियों ने बताई हार की ये वजह, प्रियंका गांधी ने मांगी रिपोर्ट, आज करेंगी समीक्षा

कांग्रेसियों ने बताई हार की ये वजह, प्रियंका गांधी ने मांगी रिपोर्ट, आज करेंगी समीक्षा - Congressmen told this reason for defeat
यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के कारणों की समीक्षा रिपोर्ट कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने तलब की है। सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय पर हुई समीक्षा बैठक में प्रत्याशियों ने अपनी हार के कारण गिनाए। इस चुनाव में कांग्रेस के दो विधायक ही चुन कर पहुंचे हैं।

प्रत्याशियों और पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम, प्रदीप नरवाल, राजेश तिवारी, बाजीराव खाड़े और सत्यनारायण पटेल और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बैठक कर हार के कारण पूछे।

कई प्रत्याशियों ने संगठन का साथ न देने और स्थानीय नेताओं द्वारा मदद न करने की शिकायत की। ज्यादातर ने चुनाव दो पार्टियों के बीच सीधा होने को कांग्रेस प्रत्याशियों की हार का कारण बताया। वहीं प्रत्याशियों से यह भी पूछा गया कि किन लोगों ने उनकी मदद की, कितनों ने अच्छा काम किया। प्रियंका गांधी सभी राष्ट्रीय सचिवों, प्रदेश अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के साथ मंगलवार को दिल्ली में बैठक करेंगी।

कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। केवल दो विधायक जीत कर पहुंचे हैं। वहीं चार प्रत्याशी नंबर दो पर पहुंच पाए हैं।

387 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी जमानत जब्त हो गई जबकि इस चुनाव में प्रियंका गांधी ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान के तहत नया प्रयोग किया था और 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए थे।
 
ये भी पढ़ें
नए सीएम के शपथ समारोह के पहले पंजाब में बड़ी घटना, अंतरराष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या