शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Under construction building collapses in Delhi
Written By
Last Updated : सोमवार, 14 मार्च 2022 (19:20 IST)

दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 8 लोगों के दबे होने की आशंका

दिल्ली में निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, 8 लोगों के दबे होने की आशंका - Under construction building collapses in Delhi
नई दिल्ली। नॉर्थ दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने की खबर आ रही है। इस बिल्डिंग के गिरने से मलबे के नीचे करीब 8 से 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एक दर्जन से ज़्यादा एम्बुलेंस और कई पीसीआर और कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। सभी घायलों को अरुणा आसफ अली अस्‍पताल में इलाज के लिए भेजा जा रहा है। घायल लोगों से बातचीत के बाद ही पता चल पाएगा कि कि कितने लोग दबे हो सकते हैं।
 
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के मालिक का नाम गुरु चरण सिंह बताया जा रहा है, जो कि घटना के बाद से फरार हो गया है। इस बिल्डिंग को 4 मंजिला तक ही बनाने की अनुमति थी लेकिन बिल्डर ने नियमों को ताक पर रखकर इसको अवैध तरीके से 6-7 मंजिल तक पहुंचा दिया।
 
स्‍थानीय पुलिस, फायर टेंडर और डीडीएमए को घटना स्‍थल पर पहुंचने के लिए सूचना दी गई। बताया जाता है कि साइट पर काम रहे सभी 8 वर्करों को रेस्‍क्‍यू करा लिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि 4 लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। राहत और बचाव का कार्य जोरशोर से किया जा रहा है।(प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
भारत में आज लॉन्च हुई एक और सस्ती गाड़ी, Alto को देगी टक्कर, कीमत है सिर्फ...