गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi Vadra said that BJP wants to suppress the voice of opposition
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 मार्च 2023 (17:54 IST)

भाजपा विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है : प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Vadra
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले में सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा पूछताछ किए जाने को लेकर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है।

उन्होंने यह भी कहा कि लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार नहीं झुके, इसीलिए उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, जो विपक्षी नेता भाजपा के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं, उन्हें ईडी-सीबीआई के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है।

आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जाता रहा है, क्योंकि वे नहीं झुके। उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई के एक दल ने नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके आवास पर सोमवार को पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि आवास पर कोई तलाशी नहीं हुई या कोई छापा नहीं मारा जा रहा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
ED ने 150 करोड़ रुपए के फ्रॉड में नागपुर-मुंबई में 15 स्थानों पर तलाशी और सर्वे, करोड़ों की ज्वेलरी और नकदी जब्त