गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi's statement on Farrukhabad incident
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 28 अगस्त 2024 (23:19 IST)

फर्रुखाबाद की घटना पर प्रियंका गांधी बोलीं, क्या अब दलित, पिछड़े, ​गरीब न्याय की आशा छोड़ दें

Priyanka Gandhi Vadra
Priyanka Gandhi's statement on Farrukhabad incident : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में 2 लड़कियों के शव बरामद किए जाने की घटना को लेकर बुधवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या अब दलित, पिछड़े, ​वंचित, गरीब, महिलाएं, या जो भी कमजोर हैं, वे न्याय की आशा छोड़ दें।
 
प्रियंका गांधी ने लड़कियों के पिता का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, इतनी भयावह घटना के बाद एक पिता को ये सवाल क्यों उठाने पड़ रहे हैं? क्या एक पीड़ित पिता का ये भी हक नहीं कि उसे अपनी बेटी के साथ हुए सुलूक का सच पता चल सके? आखिर प्रशासन बच्चियों के शवों को जलाने की जल्दबाजी क्यों दिखा रहा है?
 
उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद में दो दलित लड़कियों के साथ घटी घटना पर प्रशासन का रवैया कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। कांग्रेस महासचिव ने कहा, हाथरस हो, उन्नाव हो या फर्रुखाबाद- सब जगह वही क्रूर कहानी दोहराई जाती है। तो क्या अब दलित, पिछड़े, ​वंचित, गरीब, महिलाएं, या जो भी कमजोर हैं, वे न्याय की आशा छोड़ दें?
फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिर के लिए घर से निकलीं 15 और 18 वर्ष की दो सहेलियों के शव मंगलवार को एक बाग में आम के पेड़ से लटके पाए गए थे। घटना के एक दिन बाद चिकित्सकों के एक पैनल ने बुधवार को कहा कि पोस्टमार्टम के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि दोनों लड़कियों की मृत्यु दम घुटने से हुई है और इससे दोनों के आत्महत्या करने का संकेत मिलता है।
इस बीच, एक मृतक लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आए तथ्य झूठे हैं और यह रिपोर्ट फर्जी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने किया डीटीसी बस में सफर, चालकों और मार्शल के मुद्दों पर की बात