गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi expressed concern over suicide of students in Kota
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (19:29 IST)

प्रियंका गांधी ने कोटा में बच्चों की खुदकुशी पर जताई चिंता, सरकार से ठोस कदम उठाने का किया आग्रह

Priyanka Gandhi Vadra
Suicide case of students : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) की तैयारी कर रहे कुछ छात्र-छात्राओं की खुदकुशी पर बृहस्पतिवार को चिंता जताई और कहा कि सरकार को इसे रोकने की दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। प्रियंका गांधी ने कहा, कोटा में एक ही दिन में 2 बच्चों के आत्महत्या का समाचार अत्यंत डरावना और हृदयविदारक है। यहां 3 हफ्ते के अंदर 5 छात्रों ने आत्महत्या की है, ये बहुत चिंताजनक है। यह समय शिक्षा संस्थानों, अभिभावकों और सरकारों के मिलकर सोचने और आत्मनिरीक्षण करने का है कि ऐसा क्यों हो रहा है?
 
गुजरात की एक नीट आकांक्षी और जेईई की कोचिंग ले रहे असम के एक छात्र ने बुधवार को कोटा में दो घंटे के अंतराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही कोचिंग हब के नाम से मशहूर इस शहर में साल के पहले 22 दिनों में ऐसे 6 मामले सामने आ चुके हैं।
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, कोटा में एक ही दिन में दो बच्चों के आत्महत्या का समाचार अत्यंत डरावना और हृदयविदारक है। यहां तीन हफ्ते के अंदर 5 छात्रों ने आत्महत्या की है, ये बहुत चिंताजनक है। यह समय शिक्षा संस्थानों, अभिभावकों और सरकारों के मिलकर सोचने और आत्मनिरीक्षण करने का है कि ऐसा क्यों हो रहा है?
उन्होंने सवाल किया, क्या हमारे ​बच्चों पर इतना दबाव पड़ रहा है कि वे झेल नहीं पा रहे हैं या समूचा वातावरण उनके अनुकूल नहीं है? प्रियंका गांधी ने कहा, सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए। बच्चों के मनोविज्ञान, शिक्षा के तौर-तरीकों और माहौल को लेकर गहराई से अध्ययन हो और जरूरी सुधार की पहल की जाए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour