मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Printing of Rs 2,000 notes not stopped
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 5 जनवरी 2019 (19:48 IST)

बड़ी खबर, बंद नहीं हुई 2000 के नोट की छपाई, बाजार में चलते रहेंगे नोट

बड़ी खबर, बंद नहीं हुई 2000 के नोट की छपाई, बाजार में चलते रहेंगे नोट - Printing of Rs 2,000 notes not stopped
मुंबई। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने शनिवार को राजकोषीय घाटा नियंत्रित रखने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने फिर कहा कि दो हजार के नोट की छपाई बंद करने के बारे में कोई निर्णय नहीं किया गया है।
 
गर्ग ने गैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र पर यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार राजकोषीय घाटा को दायरे में रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सरकार राजकोषीय घाटा को बढ़ने नहीं देगी।
 
उन्होंने दो हजार रुपए के नोट की छपाई बंद होने की बात नकारते हुए कहा कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा, 'दो हजार रुपए के नोट की छपाई बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ये नोट परिचालन में हैं। आज के समय में कुल करीब सात हजार करोड़ रुपए मूल्य के दो हजार के नोट परिचालन में हैं।' 
 
ऐसी खबरें थीं कि सरकार ने रिजर्व बैंक को दो हजार रुपए के नोट की छपाई कम करने के लिए कहा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कितना कारगर होगा चंद्रबाबू नायडू का जातीय दांव