शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi will go to Ahmedabad to meet ailing mother Hiraba
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (14:39 IST)

बीमार मां हीराबा से मिलने अहमदाबाद जाएंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Prime Minister Narendra Modi's mother ill
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा मोदी को बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक नरेन्द्र मोदी भी उनसे मिलने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। 
 
‘यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में उन्हें भर्ती कराया गया है। सेंटर के अनुसार, हीराबा मोदी (100) की हालत स्थिर है। प्रधानमंत्री मोदी के अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल पहुंचने की खबरों के बीच अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
 
गुजरात के मुख्‍यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी हीराबा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंचे। प्रधानमंत्री के अहमदाबाद आने की खबरों के बीच अहमदाबाद को नो फ्लाई झोन घोषित कर दिया गया है। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Edited by: Vrijendra SinghJhala
 
ये भी पढ़ें
कोरोना पर सवालों के घेरे में चीन, BF.7 वैरिएंट को लेकर पैनिक का माहौल नहीं बनाएं