गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Narendra Modi told how the nation will become powerful
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 8 जनवरी 2024 (19:44 IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया राष्‍ट्र कैसे बनेगा शक्तिशाली?

Prime Minister Narendra Modi
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का बयान
  • प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया संवाद 
  • लाभार्थियों ने की केंद्र सरकार की पहल की सराहना
Prime Minister Narendra Modi told how the nation will become powerful : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' केवल सरकार की ही नहीं, बल्कि देश की यात्रा बन गई है और जब गरीब, किसान, महिलाएं तथा युवा सशक्त होंगे तो राष्ट्र शक्तिशाली बनेगा।
 
उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार छोटे किसानों को मुसीबतों से बाहर निकालने के लिए निरंतर काम कर रही है जबकि पूर्व की सरकारों में किसान के सशक्तीकरण की चर्चा सिर्फ पैदावार व उसकी उपज की बिक्री के इर्दगिर्द ही सीमित रही। मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया।
 
प्रधानमंत्री ने उन्हें संबोधित करते हुए यह भी कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ वाली इस यात्रा का सबसे बड़ा मकसद है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचना हमारी सरकार अपना दायित्व समझती है। आज देश में ही नहीं बल्कि दुनिया में भी मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा हो रही है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, पहले की सरकारों में देश में कृषि नीति का दायरा बहुत सीमित था और किसानों के सशक्तीकरण की चर्चा सिर्फ पैदावार और उसकी उपज की बिक्री के इर्दगिर्द ही सीमित रही जबकि किसान को अपने दैनिक जीवन में भांतिभांति की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमारी सरकार ने किसान की हर मुश्किल को आसान करने के लिए चौतरफा प्रयास किए हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से हर किसान को कम से कम 30000 रुपए दिए जा चुके हैं।
 
मोदी ने कहा कि उनके लिए गरीब, किसान, महिलाएं और युवा चार सबसे बड़ी जातियां हैं तथा जब ये सशक्त होंगी तो एक सशक्त भारत सुनिश्चित होगा। पिछले दिनों न्यूनतम समर्थन मूल्य पर तुअर की दाल की ऑनलाइन खरीद किए जाने की घोषणा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी यह सुविधा तुअर या अरहर दाल के लिए दी गई है लेकिन आने वाले समय में दूसरी दालों के लिए भी इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।
 
2 करोड़ से ज्यादा गरीबों के स्वास्थ्य की हुई जांच : प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा प्रयास है कि दाल खरीदने के लिए जो पैसा हम विदेश भेजते हैं, वह देश के ही किसानों को मिले। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान दो करोड़ से ज्यादा गरीबों के स्वास्थ्य की जांच हुई है और इसी दौरान एक करोड़ लोगों की टीबी की बीमारी की भी जांच हुई है।
 
उन्होंने कहा कि 22 लाख लोगों की सिकल सेल एनीमिया संबंधी जांच हुई है और ये सारे लोग गांव, गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के लोग हैं। लाभार्थियों ने सरकार की पहल की सराहना की। केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधियों के साथ देशभर से हजारों लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
 
50 दिन में 11 करोड़ लोग यात्रा से जुड़े : मोदी ने कहा कि यात्रा ने हाल ही में 50 दिन पूरे किए हैं और इस दौरान लगभग 11 करोड़ लोग इससे जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा केवल सरकार की यात्रा नहीं बल्कि देश की यात्रा भी बन गई है। प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी की गारंटी वाली गाड़ी देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के इंतजार में अपना जीवन व्यतीत करने वाले गरीब लोग आज एक सार्थक बदलाव देख रहे हैं।
 
मोदी ने कहा, सरकार लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंच रही है और लोगों को सारी सुविधाएं मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी की गारंटी’ की गाड़ी के साथ-साथ सरकारी अधिकारी और जनप्रतिनिधि जन-जन तक पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के पीढ़ीगत संघर्ष पर भी प्रकाश डाला।
 
उन्होंने कहा, हमारी सरकार चाहती है कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों को वह जीवन नहीं जीना पड़े जो पहले की पीढ़ी जीती थी। हम देश की एक बड़ी आबादी को छोटी-छोटी दैनिक जरूरतों के संघर्ष से बाहर निकालना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, इसलिए हम गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारे लिए ये देश की चार सबसे बड़ी जातियां हैं। जब गरीब, किसान, महिलाएं और युवा सशक्त होंगे तो देश शक्तिशाली बनेगा।
 
उज्ज्वला कनेक्शन के लिए 12 लाख नए आवेदन : मोदी ने कहा कि यात्रा शुरू होने के बाद से उज्ज्वला कनेक्शन के लिए 12 लाख नए आवेदन और सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि के लिए लाखों आवेदन प्राप्त हुए हैं। यात्रा के प्रभाव को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज डॉक्टर गरीबों, दलितों, वंचितों और आदिवासियों के दरवाजे तक पहुंच रहे हैं, जिसे पिछली सरकारों ने चुनौती माना था।
 
उन्होंने आयुष्मान योजना पर भी प्रकाश डाला जो पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा और गरीबों के लिए मुफ्त डायलिसिस जैसी सुविधाएं प्रदान करती है। किफायती दरों पर दवाओं की उपलब्धता वाले जन आरोग्य केंद्रों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, देशभर में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर गांवों और गरीबों के लिए बड़े स्वास्थ्य केंद्र बन गए हैं।
 
10 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों में शामिल : मोदी ने देश में महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को भी रेखांकित किया और बताया कि कैसे मुद्रा योजना के माध्यम से उन्हें आसानी से ऋण उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 10 करोड़ महिलाएं महिला स्वयं सहायता समूहों में शामिल हुई हैं, जहां उन्हें 7.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक प्रदान किए गए हैं।
 
मोदी ने कहा कि इसके कारण कई बहनें ‘लखपति दीदी’ बन गई हैं। इसकी सफलता का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका सपना ‘लखपति दीदियों’ की संख्या को दो करोड़ तक पहुंचाने का है। मोदी ने कहा, हमें भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Lakshadweep Vs Maldives : कौनसी ट्रिप पड़ेगी सस्ती, कितना होगा खर्चा