• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Prime Minister Jan Dhan Yojana
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 अगस्त 2021 (15:13 IST)

जन-धन योजना के 7 साल पूरे, पीएम मोदी ने कहा- PMJDY ने भारत के विकास की गति बदल दी

जन-धन योजना के 7 साल पूरे, पीएम मोदी ने कहा- PMJDY ने भारत के विकास की गति बदल दी | Prime Minister Jan Dhan Yojana
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) के 7 साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को कहा कि इस पहल ने ना सिर्फ भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया है बल्कि इसने अनगिनत भारतीयों का वित्तीय समावेशन, सम्मान का जीवन और सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। केंद्र सरकार द्वारा देश के नागरिकों तक बैंकिंग सुविधाओं की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2014 में शुरू की गई पीएमजेडीवाई ने 28 अगस्त 2021 को 7 वर्ष पूरे किए हैं।

 
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि आज शनिवार को पीएम जन-धन योजना के 7 साल हो रहे हैं। एक ऐसी पहल जिसने भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया। इस योजना ने वित्तीय समावेशन और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के साथ ही अनगिनत भारतीयों का सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। जन-धन योजना ने पारदर्शिता को मजबूत करने में भी मदद की है। इस अवसर पर उन्होंने इस योजना को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने भारत के लोगों के जीवन को बेहतर बनाना सुनिश्चित किया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
CM ममता बनर्जी को जान से मारने की धमकी, कोलकाता यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर केस दर्ज