रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 अगस्त 2021 (12:38 IST)

मोदी बोले कि जलियांवाला बाग के शहीदों को कभी नहीं भूल सकता देश

NarendraModi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि देश जलियांवाला बाग के शहीदों को कभी नहीं भूल सकता। जलियांवाला बाग स्मारक के नवनिर्मित परिसर को आज शनिवार शाम राष्ट्र को समर्पित करने से पहले मोदी ने कहा कि देश इन शहीदों को कभी नहीं भूलेगा।

 
प्रधानमंत्री ने शनिवार को एक ट्वीट संदेश में कहा कि शनिवार शाम 6 बज कर 25 मिनट पर लोगों के लिए एक रुचिकर कार्यक्रम होगा। जलियांवाला बाग स्मारक का नवनिर्मित परिसर राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। भारत जलियांवाला बाग के शहीदों को कभी नहीं भुलाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि मोदी शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में इस परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
भोपाल में आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने की खुदकुशी, दो की मौत, दो की हालत गंभीर