मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Preparation to ban Halal meat in Karnataka, government may bring bill in assembly
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (14:57 IST)

कर्नाटक में हलाल मीट पर प्रतिबंध की तैयारी, सरकार ला सकती है विधानसभा में बिल

Basavaraj Bommai
बेंगलुरु। कर्नाटक में आने वाले समय में एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। दरअसल, राज्य सरकार हलाल मीट पर प्रतिबंध की तैयारी कर रही है। इसको लेकर विधानसभा में एक बिल भी लाया जा सकता है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है।

बताया जा रहा है कि कर्नाटक सरकार शीतकालीन सत्र में विधानसभा में हलाल मीट को लेकर एक बिल पेश कर सकती है। राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से ही शुरू हुआ है। कहा जा रहा है कि यदि सरकार इस तरह का कोई बिल लेकर आती है तो भाजपा सरकार और विपक्षी कांग्रेस के बीच जमकर तकरार होने की संभावना है।

राज्य में मार्च माह में भी हलाल मामले में काफी बवाल हुआ था, जब उगादी उत्सव के दौरान हिन्दूवादी संगठनों ने हलाल मांस के बहिष्कार का आह्वान किया था। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा का एक गुट हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने का पक्षधर है। 
ये भी पढ़ें
पूर्वोत्तर में मोदी सरकार शांति और स्थिरता लाई, युवाओं के हाथ में बंदूक नहीं, कम्प्यूटर है : जी. किशन रेड्डी