• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Pranab Mukherjee, Narendra Modi, Sukma Naxalite attack
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (01:18 IST)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी ने की सुकमा हमले की निंदा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी ने की सुकमा हमले की निंदा - Pranab Mukherjee, Narendra Modi, Sukma Naxalite attack
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 24 जवानों के शहीद होने पर दु:ख जताया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। 
 
मुखर्जी ने इस हमले को कायराना बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
 
मोदी ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने अपने ट्वीट में हमले को कायराना और निंदनीय बताते हुए कहा कि हम हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। 
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जवानों की शहादत पर शेाक व्यक्त करते हुए इसे राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति बताया। गांधी ने यहां जारी एक संदेश में कहा कि हमारे सुरक्षा बलों पर यह वहशियाना और कायरतापूर्ण हमला है। जवानों का बलिदान राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति है, लेकिन इस तरह के हमलों से उग्रवाद के खिलाफ अभियान प्रभावित नहीं होगा। उन्होंने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की है।
        
गांधी ने भी आज ट्विटर पर जारी संदेशों में कहा कि हम बहादुर जवानों को सलाम करते हैं। सुकमा हमले में शहीदों के परिजनों के साथ मेरी संवदेनाएं हैं। मैं बहादुर जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि इन औचित्यहीन हत्याओं से उग्रवाद के खिलाफ संघर्ष करने के हमारे हौसले कम नहीं होंगे।
 
प्रधानमंत्री ने हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि हमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के अपने बहादुर जवानों पर गर्व है। मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हमें सीआरपीएफ के जवानों की बहादुरी पर गर्व है। शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उनके परिजनों के प्रति संवेदना।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों पर हमला कायराना है और निंदनीय है। हम हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण तथा दु:खद बताते हुए कहा है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण स्थिति है। उन्होंने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से घटना की विस्तार से जानकारी लेंगे।
 
उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस हमले को बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा है कि यह स्तब्ध कर देने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि सरकार विस्तार से रिपोर्ट मिलने के बाद इसका आकलन करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिले में बुरकापाल क्षेत्र के जंगलों में छिपे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया और उसके बाद जवानों और उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए जबकि कुछ के लापता होने तथा कुछ के घायल होने की खबर है। पिछले 6-7 वर्षों में अर्द्धसैनिक बलों पर नक्सलियों का यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले वर्ष 2010 में दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान मारे गए थे। 
 
सुकमा हमले पर राहुल ने जताया शोक : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी आरपीएफ) के 24 जवानों के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया है।
 
गांधी ने ट्विटर पर जारी संदेशों में कहा कि हम बहादुर जवानों को सलाम करते हैं। सुकमा हमले में शहीदों के परिजनों के साथ मेरी संवदेनाएं हैं। मैं बहादुर जवानों के साहस और बलिदान को नमन करता हूं। उन्होंने कहा कि इन औचित्यहीन हत्याओं से उग्रवाद के खिलाफ सघर्ष करने के हमारे हौसले कम नहीं होंगे।
 
कांग्रेस ने भी सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए। सुकमा जिले में बुरकापाल क्षेत्र के जंगलों में छिपे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया और मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए जबकि कुछ के लापता होने तथा कुछ के घायल होने की खबर है। पिछले 6-7 वर्षों में अर्द्धसैनिक बलों पर नक्सलियों का यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले वर्ष 2010 में दंतेवाडा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान मारे गए थे।
 
राजनाथ ने जताया दुख, अहीर जाएंगे सुकमा : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 24 जवानों के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त किया है और उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। सुकमा जिले में आज बुरकापाल क्षेत्र के जंगलों में छिपे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला किया और  मुठभेड़ में सीआरपीएफ के 24 जवान शहीद हो गए जबकि कुछ के लापता होने तथा कुछ के घायल होने की खबर है।
 
सिंह ने हमले की जानकारी मिलने के बाद ट्वीट किया कि सुकमा में सीआरपीएफ जवानों के मुठभेड में शहीद होने  से गहरा दु:ख पहुंचा है। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति शोक तथा संवेदना। अगले ट्वीटमें उन्होंने लिखा है कि सुकमा हमले के बारे में गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर से बात की है। अहीर स्थिति का जायजा लेने के लिए सुकमा जा रहे हैं।
 
कांग्रेस ने भी सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा है कि सरकार को इस मामले में उचित कार्रवाई करनी चाहिए। पिछले 6-7  वर्षों में अर्द्धसैनिक बलों पर नक्सलियों का यह दूसरा सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले वर्ष 2010 में दंतेवाडा जिले में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 जवान मारे गए थे। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
इसरो ने बनाया ऐप, बताएगा कहां लगाएं सौर संयंत्र