शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Prakash Javadekar, Examination Paper Leak Case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (19:52 IST)

जावड़ेकर बोले, पेपर लीक रोकने का 'सॉफ्टवेयर' तैयार करें छात्र

जावड़ेकर बोले, पेपर लीक रोकने का 'सॉफ्टवेयर' तैयार करें छात्र - Prakash Javadekar, Examination Paper Leak Case
नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दूसरे स्मार्ट इंडिया हैकेथान (सॉफ्टवेयर संस्करण)-2018 में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों से परीक्षाओं को लीकप्रूफ बनाने का 'सॉफ्टवेयर' तैयार करने को कहा।


जावड़ेकर ने शुक्रवार से यहां शुरू हुए इस हैकेथान के 2 दिवसीय ग्रैंड फिनाले को लांच करने के बाद दिल्ली प्रबंधन संस्थान के प्रतिभागी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हालांकि पेपर लीक को रोकने का सॉल्यूशन तैयार करना इस वर्ष के हैकेथान का विषय नहीं है लेकिन विद्यार्थियों को इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए। छात्र यह हैकेथान समाप्त होने के बाद ऐसा सॉल्यूशन तैयार करें जिससे कि परीक्षाओं को लीकप्रूफ बनाया जा सके।

उन्होंने कहा कि हम सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सुपरपॉवर हैं लेकिन गुगल, फेसबुक, व्हॉट्सएप और ट्विटर आदि को भारत में नहीं तैयार किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी नवाचारों के पीछे दिमाग भारतीयों का ही है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कई डिजिटल नवाचार हैं जिनसे धन कमाया जा सकता है। भारत में भी इस तरह के नवाचार विकसित किए जाने चाहिए। जावड़ेकर ने बताया कि हैकेथान में 1200 से ज्यादा कॉलेजों के रिकॉर्ड संख्या में करीब 1 लाख विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। (वार्ता)