शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. POS, Ram Vilas Paswan, POS machine
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 दिसंबर 2016 (18:48 IST)

'पीओएस' की उपलब्धता आने वाले दिनों में सुधरेगी : रामविलास पासवान

POS
नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को कहा कि नकदी लेनदेन के लिए प्वॉइंट आफ सेल (पीओएस) मशीनों की उपलब्धता आने वाले दिनों में सुधरेगी।
पासवान ने यहां उद्योग भवन के बाहर दुकान से जूस खरीदने के बाद उसका भुगतान डिजिटल तरीके से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीओएस मशीनों के साथ बुनियादी ढांचे का मुद्दा है, लेकिन हालात आने वाले दिनों में निश्चित रूप से सुधरेंगे। ज्यादा से ज्यादा पीओएस उपलब्ध कराई जाएंगी। मंत्री ने 50 रुपए के जूस का भुगतान अपने डेबिट कार्ड से किया।
 
मंत्री की शुक्रवार को अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर (बिहार) में अनेक दुकानों पर जाने की योजना है ताकि यह देखा जा सके कि नकदीविहीन लेनदेन सुगमता से हो रहा है या नहीं? पासवान ने कहा कि डिजिटल या नकदीविहीन तरीके से भुगतान एक पारदर्शी प्रक्रिया है और इससे कर चोरी रुकेगी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कमीशन लेकर पुराने नोट बदलने वाले गिरोह का भंडाफोड़