गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Portal for those purchasing goods from CSD canteen
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (18:11 IST)

CSD कैंटीन से सामान खरीदने वालों के लिए पोर्टल की सौगात

CSD कैंटीन से सामान खरीदने वालों के लिए पोर्टल की सौगात - Portal for those purchasing goods from CSD canteen
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के जरिए वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर कंडिशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती समानों की ऑनलाइन ब्रिकी के लिए शुक्रवार को एक पोर्टल लांच किया।

सिंह ने ट्विटर पर लिखा, पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) लाभार्थी घर बैठे 
एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे। एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थिएटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं। सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षाबलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं।

सिंह ने ट्वीट किया, सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के  लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिपादित डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड लखवी को 15 साल की कैद, 5 साल से था जमानत पर