रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Online facility for registration of Corona vaccine started in Ahmedabad
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (16:06 IST)

Corona vaccine के पंजीकरण के लिए अहमदाबाद में ऑनलाइन सुविधा शुरू

Corona vaccine के पंजीकरण के लिए अहमदाबाद में ऑनलाइन सुविधा शुरू - Online facility for registration of Corona vaccine started in Ahmedabad
अहमदाबाद। अहमदाबाद नगर निगम ने प्राथमिकता समूहों के लोगों के वास्ते कोरोनावायरस (Coronavirus) के टीके के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद नगर निगम के अनुसार, शहर में प्राथमिकता वाले समूहों के ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वे ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

नागरिक निकाय ने स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों, 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों तथा 50 वर्ष से कम उम्र के ऐसे लोगों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।

गुजरात सरकार ने पहले कहा था कि उसने 3.9 लाख स्वास्थ्य कर्मियों की पहचान कोरोनावायरस टीकाकरण के लिए पहले प्राथमिकता समूह के रूप में की है। उनमें 2.71 सरकारी डॉक्टर, नर्स, लैब सहायक और अन्य कर्मी शामिल हैं।

इस सूची में निजी अस्पतालों के डॉक्टर और अन्य कर्मी भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल ने कहा था कि पुलिस, होमगार्ड और कोविड-19 के इलाज और सेवाओं में अप्रत्यक्ष रूप से शामिल अन्य लोगों को दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, सरकार ने की शीतकालीन सत्र बुलाने की सिफारिश