• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. portal for pensioners
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 13 सितम्बर 2016 (08:57 IST)

पेंशनरों की मदद के लिए बनेगा वेब पोर्टल

पेंशनरों की मदद के लिए बनेगा वेब पोर्टल - portal for pensioners
नई दिल्ली। पेंशनरों की सभी समस्याएं एक ही जगह सुलझाने के लिए सरकार एक वेबपोर्टल बनाएगी जिस पर पेंशन के मामलों की स्थिति आदि की जानकारी ली जा सकेगी।
         
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 14 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में इस वेबपोर्टल का उद्घाटन करेंगे। इस पर पेंशन के मामलों की स्थिति तथा केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और बैंकों द्वारा पेंशन के भुगतान के बारे में जानकारी मिल सकेगी। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इस सेवा के शुरू होने के बाद पेंशनरों की शिकायतों के निपटारे में तेजी आएगी।
       
यह पोर्टल केंद्रीय पेंशन एकाउंटिंग कार्यालय द्वारा बनाया गया है तथा इसका संचालन महालेखा नियंत्रक कार्यालय द्वारा किया जाएगा। जेटली महालेखा नियंत्रक कार्यालय की नई इमारत 'महालेखा नियामक भवन' का भी उद्घाटन करेंगे। नई इमारत हरित भवन और ऊर्जा संरक्षण के सभी मानकों को पूरा करती है और भविष्य में इस पर सौर पैनल लगाने की भी योजना है।(वार्ता)