गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Police encounter with Nuh violence accused, 2 arrested after firing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (14:44 IST)

नूंह हिंसा के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग के बाद 2 गिरफ्तार

Nuh violence
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को तावड़ू में अरावली की पहाड़ियों पर मुठभेड़ के बाद नूंह हिंसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक को गली लगी है। पुलिस नूंह हिंसा के आरोपियों की तलाश में लगातार सर्च अभियान चला रही है। 
 
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि नूंह हिंसा के 2 आरोपी तावड़ू होते हुए नूंह आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को तावड़ू में ही रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। करीब एक घंटे चले एनकाउंट के बाद पुलिस ने मुनफेद और सैकुल को दबोच लिया। इनमें से सैकुल के पैर में गोली लगी है। 
 
बताया जा रहा है कि नूंह हिंसा के आरोपी अरावली की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं। पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही है। हिंसा को लेकर नूंह में ही 57 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। अभी भी वहां 11 अगस्त की रात 12 बजे तक नेट बंद और कर्फ्यू लागू है। ड्रोन के जरिए भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। 
 
आप प्रतिनिधिमंडल को रोका : इस बीच, भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले का दौरा किया। वहीं आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को नूंह जाते समय रास्ते में ही रोक दिया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू लगे होने के मद्देनजर इस प्रतिनिधिमंडल को रोका गया और वापस भेज दिया गया।
 
नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 5 लोगों तथा गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमले में एक इमाम की मौत हो गई। नूंह में 31 जुलाई को उस वक्त हिंसा भड़क गई, जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद की एक शोभायात्रा पर हमला कर दिया।(एजेंसी/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
जयललिता के अपमान पर हंसने वाले द्रोपदी के चीरहरण की बात कर रहे हैं: सीतारमण