बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm Narendra Modi mumbai visit slams congress india alliance says 8 crore new jobs created in nda govt
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 13 जुलाई 2024 (19:46 IST)

पिछले 3-4 सालों में 8 करोड़ नई नौकरियां, राहुल के सवाल का PM मोदी ने दिया जवाब

पिछले 3-4 सालों में 8 करोड़ नई नौकरियां, राहुल के सवाल का PM मोदी ने दिया जवाब - pm Narendra Modi mumbai visit slams congress india alliance says 8 crore new jobs created in nda govt
pm Narendra Modi mumbai visit :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 3 से 4 वर्षों में देश में 8 करोड़ नई नौकरियां उपलब्ध हुईं। विपक्ष बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर होता रहा है। राहुल गांधी ने हाल ही गुजरात का एक वीडियो शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा था। 
 
मोदी मुंबई के गोरेगांव उपनगर में क्षेत्र में सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्रों में 29,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की शुरुआत और आधारशिला रखने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
 
मोदी ने कहा कि आरबीआई ने हाल में रोजगार पर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन-चार वर्षों में लगभग आठ करोड़ नयी नौकरियां पैदा हुई हैं। इस आंकड़े ने नौकरियों पर फर्जी खबरें फैलाने वालों को चुप कर दिया है।’’
 
उन्होंने कहा कि देश में कौशल विकास और रोजगार की जरूरत है और हमारी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई और उसके आसपास की आगामी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से शहर के आसपास के इलाकों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘छोटे और बड़े निवेशकों ने हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल का उत्साहपूर्वक स्वागत किया है।’’
 
मोदी ने कहा कि मेरा लक्ष्य महाराष्ट्र को दुनिया की सबसे बड़ी वित्तीय शक्ति बनाना और मुंबई को वैश्विक फिनटेक राजधानी बनाना है। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
Jagannath Temple : 46 साल बाद फिर खुलेगा जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, मुख्य सेवक ने दी सरकार को यह सलाह...