पीएम मोदी ने PMAY-G के 1.47 लाख लाभार्थियों को जारी की पहली किस्त, सीधे खाते में गए 700 करोड़
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को त्रिपुरा के 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) की पहली किस्त जारी की।
प्रधानमंत्री ने दोपहर एक बजे वीडियों कांफ्रेस के जरिए पहली किस्त का वितरण किया। इस अवसर पर 700 करोड़ रुपए से अधिक सीधे 1.47 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा किए गए।
कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब भी मौजूद थे।