गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pm modi, rajyasabha, president abhibhashan, BJP, Congress
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 फ़रवरी 2022 (12:43 IST)

‘इमरजेंसी से लेकर सिखों के नरसंहार तक’, पीएम मोदी का राज्‍यसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला, कही ये 10 बड़ी बातें

‘इमरजेंसी से लेकर सिखों के नरसंहार तक’, पीएम मोदी का राज्‍यसभा में कांग्रेस पर बड़ा हमला, कही ये 10 बड़ी बातें - Pm modi, rajyasabha, president abhibhashan, BJP, Congress
राज्‍य सभा में राष्‍ट्रपति अभि‍भाषण पर जवाब देते हुए मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने अपने भाषण को पूरी तरह से कांग्रेस के इर्द-गिर्द समेट दिया।

पीएम मोदी ने कश्‍मीर में पंडि‍तों से लेकर सिखों तक। महंगाई से लेकर इमरजेंसी तक और वैक्‍सीन से लेकर दलों में परिवारवाद तक उन्‍होंने कांग्रेस को जि‍म्‍मेदार ठहराया। इसके साथ ही उन्‍होंने अपनी सरकार की उपलब्‍धियां गिनाई। आइए जानते हैं राज्‍यसभा में पीएम मोदी के भाषण की क्‍या बड़ी बातें रही।
  1. हमने सरकार के रूप में महंगाई रोकने के लिए इमानदारी से कोशिश की।
  2. यूपीए के वक्‍त में महंगाई डबल डि‍जीट में थी।
  3. वैक्‍सीन को लेकर कांग्रेस ने देश में भ्रम फैलाया। महामारी के दौरान भी लोगों ने राजनीति की।
  4. जिन्‍होंने इमरजेंसी लगाई वे लोकतत्र की बातें कर रहे हैं, इमरजेंसी में लोकतंत्र का गला घोंटा गया।
  5. देश की सबसे पुरानी पार्टी होने के नाते कांग्रेस को ज्‍यादा जिम्‍मेदारी उठानी चाहिए, उसे जि‍म्‍मेदार होना चाहिए।
  6. इस तरह के परिवारवादियों से लोकतंत्र को खतरा। इससे टैलेंट खत्‍म हो रहा है।
  7. कांग्रेस नहीं होती तो देश में सिखों का नरसंहार नहीं होता।
  8. कांग्रेस नहीं होती तो देश आज जातिवाद से मुक्‍त होता।
  9. कांग्रेस न होती तो कश्‍मीरी पंडि‍तों को कश्‍मीर नहीं छोड़ना पड़ता।
  10. सभी दल लोकतंत्र का मुल्‍याकंन करें। परिवारवाद से लोकतंत्र को खतरा है।
ये भी पढ़ें
राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर कांग्रेस नहीं होती तो देश कैसा होता’