• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. PM Modi Congratulats Indian team for winning ICC U19 World Cup
Written By
Last Modified: रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (08:50 IST)

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा-भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित

पीएम मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई, कहा-भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित - PM Modi Congratulats Indian team for winning ICC U19 World Cup
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड 5वीं बार अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे युवा खिलाड़ियों पर गर्व है। टीम इंडिया को आईसीसी U19 विश्व कप जीतने पर बधाई। उन्होंन अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य सक्षम और सुरक्षित हाथों में हैं।
 
उल्लेखनीय है कि 11 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का लगाकर भारत को विश्व कप जिताया था और ठीक उसी अंदाज में दिनेश बावा ने इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप फाइनल में छक्का लगाकर खिताब भारत की झोली में डाला।
 
भारत ने इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था। बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में भारत ने छह विकेट खोकर 14 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
 
एक समय पर भारत के चार विकेट 97 रन पर गिर चुके थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले कप्तान यश धुल 17 रन पर आउट हो गए। लेकिन निशांत सिंधू (54 गेंद में नाबाद 50) और बावा (35) ने 67 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला।
 
उपकप्तान शेख राशिद ने लगातार दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 50 रन बनाए। आखिर में दिनेश बावा ने जेम्स सेल्स को लगातार दो छक्के जड़कर 48वें ओवर में ही भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया के 1000वें वनडे में रोहित ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला