रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India won the toss and elected to field first against west indies
Written By
Last Updated : रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (15:24 IST)

टीम इंडिया के 1000वें वनडे में रोहित ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला

टीम इंडिया के 1000वें वनडे में रोहित ने जीता टॉस किया गेंदबाजी का फैसला - India won the toss and elected to field first against west indies
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर रहने के बाद रोहित टीम में वापसी कर रहे हैं।
भारत ने टीम में वापसी कर रहे स्पिनर कुलदीप यादव और दीपक चाहर को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया है। युजवेंद्र चहल के साथ स्पिनर की भूमिका वाशिंगटन सुंदर निभा रहे हैं।शारदुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
वेस्टइंडीज ने स्पिन विभाग में हेडन वाल्श जूनियर पर अकील हुसैन को तरजीह दी है। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की टीम में वापसी हुई है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 इशान किशन, 3 विराट कोहली, 4 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 5 सूर्यकुमार यादव, 6 दीपक हुड्डा, 7 वॉशिगटन सुंदर, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज 10 युज़वेंद्र चहल, 11 प्रसिद्ध कृष्णा

वेस्टइंडीज़: 1 शाई होप (विकेटकीपर), 2 ब्रैंडन किंग, 3 निकोलस पूरन, 4 शमार ब्रूक्स, 5 डैरेन ब्रावो, 6 कीरोन पोलार्ड (कप्तान), 7 फ़ेबियन ऐलेन, 8 जेसन होल्डर, 9 अकील हुसैन, 10 केमार रोच, 11 अल्ज़ारी जोसेफ़