• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi on Violence in US Capitol
Written By
Last Updated : गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (09:39 IST)

अमेरिकी हिंसा पर पीएम मोदी हुए दुखी, ट्रंप समर्थकों को दी नसीहत

अमेरिकी हिंसा पर पीएम मोदी हुए दुखी, ट्रंप समर्थकों को दी नसीहत - PM Modi on Violence in US Capitol
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प पर गुरुवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप समर्थकों को नसीहत देते हुए ट्वीट कर कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी प्रदर्शनों से बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
 
उन्होंने कहा, 'वाशिंगटन डीसी में हिंसा और दंगे की खबरों से चिंतित हूं। सत्ता का सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी प्रदर्शनों के जरिए बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।'
 
गौरतलब है कि वाशिंगटन डीसी स्थित कैपिटोल परिसर में ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को बंद कर दिया गया।
 
कैपिटोल के भीतर यह घोषणा की गई कि ‘‘बाहरी सुरक्षा खतरे’’ के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता।
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया से लेकर महाभियोग तक, अमेरिकी चुनाव से जुड़ी हर जानकारी...