गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के 2 दिनी दौरे पर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (08:23 IST)

PM मोदी 30 अक्टूबर से गुजरात के 2 दिनी दौरे पर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाएंगे

Narendra Modi
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 अक्टूबर से 2 दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। इस दौरान उनका केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है। गुजरात में मार्च के अंत में कोरोनावायरस संक्रमण की शुरुआत के बाद से मोदी का अपने गृहराज्य का यह पहला दौरा होगा।
मोदी इस दौरान स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को 31 अक्टूबर को उनकी जयंती के दिन 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जाकर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे।
अधिकारियों द्वारा साझा किए गए कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री 30 अक्टूबर को दोपहर बाद केवडिया पहुंचेंगे। पहले वे सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन करेंगे, जो भारत के लौहपुरुष की 182 मीटर लंबी प्रतिमा के पास स्थित है। इसके बाद वे अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
1 नवंबर से बदल जाएगा रसोई गैस से डिलीवरी जुड़ा नियम, जानिए क्या होगा आप पर असर...