• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. rules related to LPG delivery to change from 1st november
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (08:34 IST)

1 नवंबर से बदल जाएगा रसोई गैस से डिलीवरी जुड़ा नियम, जानिए क्या होगा आप पर असर...

1 नवंबर से बदल जाएगा रसोई गैस से डिलीवरी जुड़ा नियम, जानिए क्या होगा आप पर असर... - rules related to LPG delivery to change from 1st november
नई दिल्ली। देश में 1 नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर (LPG) से जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस दिन से गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की सारी प्रक्रिया बदल जाएगी। बताया जा रहा है कि नया नियम लागू होने से गैस सिलेंडर की चोरी रोकने और ग्राहकों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
 
अब आपको गैस सिलेंडर बुक करवाने भर से ही गैस की डिलीवरी नहीं मिलेगी। इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा। यह कोड आपको डिलवरी बॉय को बताना होगा। इसके बाद ही आपको गैस सिलेंडर मिल पाएगा।
 
इसके लिए आपका मोबाइल नंबर गैस कंपनी के पास रजिस्टर्ड होना जरूरी है। यह एप डिलीवरी ब्वाय के पास भी उपलब्ध होगा। आप जैसे ही अपना नंबर अपडेट करावाएंगे उसके बाद कोड भी जनरेट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें
कैलाश विजयवर्गीय को महंगी पड़ी 'चुन्नू-मुन्नू' वाली टिप्पणी, EC ने जारी किया नोटिस