शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ीं, अभद्र टिप्पणी पर EC ने जारी किया नोटिस
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (17:30 IST)

कैलाश विजयवर्गीय को महंगी पड़ी 'चुन्नू-मुन्नू' वाली टिप्पणी, EC ने जारी किया नोटिस

Kailash Vijayvargiya | विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ीं, अभद्र टिप्पणी पर EC ने जारी किया नोटिस
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने सोमवार को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय को कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह तथा कमलनाथ के खिलाफ उनकी कथित 'चुन्नू-मुन्नू' वाली टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया और अगले 48 घंटे में जवाब देने को कहा।
नोटिस के अनुसार इंदौर के सांवेर में 14 अक्टूबर को एक चुनावी सभा में दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिया गया बयान आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाला पाया गया है। नोटिस मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट पर आधारित है।
 
नोटिस में कहा गया कि आयोग आपको उक्त कथित बयान पर नोटिस प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर आपका रुख स्पष्ट करने के लिए अवसर प्रदान करता है। ऐसा नहीं होने पर भारत निर्वाचन आयोग आगे आपको कोई सूचना दिए बिना निर्णय लेगा। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए 3 नवंबर को उपचुनाव होने हैं और प्रचार चल रहा है। (भाषा)