मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi new look in bandipur tiger reserve
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अप्रैल 2023 (12:06 IST)

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में नए लुक में पीएम मोदी, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी शर्ट और सिर पर हैट

बांदीपुर टाइगर रिजर्व में नए लुक में पीएम मोदी, खाकी पैंट, प्रिंटेड टी शर्ट और सिर पर हैट - PM Modi new look in bandipur tiger reserve
चामराजनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ के लिए रवाना हुए। खाकी पैंट, प्रिंटेड टी शर्ट, हाथ में जैकेट और सिर पर हैट, पीएम मोदी का यह लुक सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। प्रधानमंत्री ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के सिलसिले में चामराजनगर पहुंचे हैं।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में एक हाथी शिविर का दौरा किया। शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई बाघ अभयारण्य जाते हुए। ट्वीट के साथ पीएमओ ने मोदी की एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह ‘सफारी’ के कपड़े पहने हुए हैं। वे काली टोपी और काले रंग के जूते भी पहन नजर आ रहे हैं। 
 
प्रधानमंत्री का ‘फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ’ और संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है। बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है।
 
जंगल सफारी से लौटने के बाद पीएम मोदी बाघों के नए आंकड़े जारी करेंगे। वे ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे। आईबीसीए में ऐसे देश शामिल हैं, जहां ‘मार्जार’ प्रजाति के सात पशु-बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, पुमा, जगुआर और चीता पाए जाते हैं। यह संगठन इन पशुओं के संरक्षण एवं सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करेगा।
ये भी पढ़ें
सचिन पायलट ने CM गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप, देंगे भाजपा के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ धरना