गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. sachin pilot attacks ashok gehlot
Written By
Last Modified: रविवार, 9 अप्रैल 2023 (12:44 IST)

सचिन पायलट ने CM गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप, देंगे भाजपा के भ्रष्‍टाचार के खिलाफ धरना

sachin pilot
जयपुर। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि वह राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर 11 अप्रैल को एक दिन का धरना देंगे। पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में अशोक गहलोत BJP के नेताओं को बचा रहे हैं।
 
पायलट ने कहा कि वह 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरने पर बैठेंगे। उन्होंने इस बारे में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया है।
 
पायलट ने कहा कि जब कांग्रेस विपक्ष में थी, तब उन्होंने और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भाजपा की तत्कालीन सरकार में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था और कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद कार्रवाई करने का वादा किया था।
 
पायलट ने अशोक गहलोत पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ साठगांठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहने के दौरान जितने भी घोटाले हुए उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वह इस मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए एक दिन के धरने पर बैठेंगे।
ये भी पढ़ें
रूस से 34 फीसदी तेल आयात करता है भारत, लगातार छठे माह सबसे बड़ा क्रूड आयातक