• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi Iraq tour
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 22 मई 2016 (11:55 IST)

जानिए क्या है पीएम मोदी की ईरान यात्रा का मकसद...

जानिए क्या है पीएम मोदी की ईरान यात्रा का मकसद... - PM Modi Iraq tour
नई दिल्ली। उर्जा संपन्न ईरान की अपनी पहली यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी इस खाड़ी देश की यात्रा का मकसद प्रतिबंध के बाद उसके साथ संपर्क, व्यापार, निवेश तथा उर्जा भागीदारी को मजबूत करना है। 
 
अपनी यात्रा के दौरान मोदी ईरान के शीर्ष नेता आयतुल्ला अली खुमैनी तथा राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ द्विपक्षीय व्यापार, उर्जा तथा रणनीतिक संबंधों पर बातचीत करेंगे।
 
मोदी ने ट्वीट्स के जरिये कहा कि कनेक्टिविटी बढ़ाना, व्यापार, निवेश, उर्जा भागीदारी, संस्कृति तथा लोगों का लोगों के साथ संपर्क हमारी प्राथमिकता है।
 
मोदी ने कहा कि रूहानी तथा ईरान के शीर्ष नेता के साथ उनकी बैठकों से हमारी रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रूहानी तथा ईरान के सम्मानित शीर्ष नेता के साथ हमें रणनीतिक भागीदारी को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एकनाथ खडसे को एटीएस से क्लीन चिट, फडणवीस ने किया बचाव