पीएम मोदी ने दी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सौगात, कहा- आत्मनिर्भर भारत का जरिया बनेगा फ्रेट कॉरिडोर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सौगात दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा...
11:45 AM, 29th Dec
-भारत ने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ी छलांग लगाई।
-आत्मनिर्भर भारत का जरिया बनेगा फ्रेट कॉरिडोर
-कारोबार के लिए अवसर लेकर आया यह कॉरिडोर
-पटरियों पर पहले की सरकारों ने निवेश ही नहीं किया।
-पहले चुनावी लाभ के लिए केवल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जाता था।
-ये प्रोजेक्ट 2006 में शुरू हुआ था और केवल कागजों में ही बन रहा था।
11:37 AM, 29th Dec
-हमारे यहां यात्री ट्रेन और मालगाड़ियां दोनों एक ही पटरी पर चलती हैं।
-मालगाड़ी की गति धीमीं होती है। ऐसे में मालगाड़ियों को रास्ता देने के लिए यात्री ट्रेनों को स्टेशनों पर रोका जाता है। इससे यात्री ट्रेन भी लेट होती है और मालगाड़ी भी।
-मालगाड़ियों की रफ्तार दोगुनी होगी।
-बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता।
11:34 AM, 29th Dec
-आज जब भारत दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, तब बेहतरीन कनेक्टिविटी देश की प्राथमिकता है।
-इसी सोच के साथ बीते 6 साल से देश में आधुनिक कनेक्टिविटी के हर पहलू पर फोकस के साथ काम किया जा रहा है।
-प्रयागराज में ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर भी नए भारत के नए सामर्थ्य का प्रतीक है।
-ये दुनिया के बेहतरीन और आधुनिक कंट्रोल सेंटर में से एक है।
-इसमें मैजेनमेंट और डेटा से जुड़ी जो तकनीक है वो भारत में ही तैयार हुई है।
11:32 AM, 29th Dec
-आज का दिन भारतीय रेल के गौरवशाली अतीत को 21वीं सदी की नई पहचान देने वाला है।
-भारत और भारतीय रेल का सामर्थ्य बढ़ाने वाला है।
-आज हम आजादी के बाद का सबसे बड़ा और आधुनिक रेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट धरातल पर उतरता देख रहे हैं।