सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi in Mann ki baat
Written By
Last Updated : रविवार, 27 दिसंबर 2020 (12:27 IST)

Mann ki baat में PM मोदी बोले- हमारा देश 2021 में आगे बढ़े, यही कामना है

Mann ki baat में  PM मोदी बोले- हमारा देश 2021 में आगे बढ़े, यही कामना है - PM Modi in Mann ki baat
नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  दिसंबर 2020 के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं... जानिए क्या बोले पीएम मोदी... 


11:57 AM, 27th Dec
-प्रधानमंत्री ने कहा- कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो लगातार कुछ-न-कुछ नया करते रहते हैं, नए-नए संकल्पों को सिद्ध करते रहते हैं।
-जब हम समाज के लिए कुछ करते हैं तो बहुत कुछ करने की उर्जा समाज हमें खुद ही देता है।
-गुरुग्राम के प्रदीप सांगवान 2016 से Healing Himalayas नाम से अभियान चला रहे हैं। 
-वो अपनी टीम औके साथ हिमालय के अलग-अलग इलाकों में जाते हैं, और जो प्लास्टिक कचरा टूरिस्ट वहाँ छोड़कर जाते हैं, वो साफ करते हैं।
-इसी तरह कर्नाटक के एक युवा दंपति हैं, अनुदीप और मिनुषा। आप जानकर हैरान रह जाएंगे। इन लोगों ने मिलकर सोमेश्वर beach से 800 किलो से ज्यादा कचरा साफ किया है।

11:51 AM, 27th Dec
-पीएम मोदी ने कहा कि गीता की ही तरह, हमारी संस्कृति में जितना भी ज्ञान है, सब, जिज्ञासा से ही शुरू होता है। वेदांत का तो पहला मंत्र ही है – ‘अथातो ब्रह्म जिज्ञासा’ अर्थात, आओ हम ब्रह्म की जिज्ञासा करें।
-जिज्ञासा की ऐसी ही उर्जा का एक उदाहरण मुझे पता चला, तमिलनाडु के बुजुर्ग श्री टी श्रीनिवासाचार्य स्वामी जी के बारे में।
-दरअसल, श्रीनिवासाचार्य स्वामी जी संस्कृत और तमिल के विद्वान हैं। वो अब तक करीब 16 आध्यात्मिक ग्रन्थ भी लिख चुके हैं। लेकिन, Computer आने के बाद उन्हें जब लगा कि अब तो किताब लिखने और प्रिंट होने का तरीका बदल गया है, तो उन्होंने, 86 साल की उम्र में, computer सीखा।
-कंप्यूटर सीखने के बाद फिर जरूरी सॉफ्टवेअर सीखे और अब वे अपनी किताब पूरी कर रहे हैं।


11:45 AM, 27th Dec
-कर्नाटक के युवा ब्रिगेड की प्रेरणादायक कहानी जिन्होंने श्रीरंगपट्न के पास स्थित वीरभद्र स्वामी नाम के एक प्राचीन शिवमंदिर का कायाकल्प कर दिया। 
-एक दिन, कुछ पर्यटकों ने इस भूले-बिसरे मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
युवा ब्रिगेड ने जब इस वीडियो को देखा तो उनसे रहा नहीं गया और फिर, इस टीम ने मिलजुल कर इसका जीर्णोद्धार करने का फैसला किया। 
ये सभी युवा कई अलग तरह के प्रोफेशन से जुड़े हुए हैं। ऐसे में इन्होंने विकेंड पर समय निकाला और मंदिर के लिए कार्य किया। युवाओं ने मंदिर में दरवाजा लगवाने के साथ-साथ बिजली का कनेक्शन भी लगवाया।

11:27 AM, 27th Dec
-पीएम मोदी ने कहा कि देश में 2014 से 2018 के बीच तेंदुओं की संख्‍या में 60 फीसदी तक इजाफा हुआ है।



11:26 AM, 27th Dec
-प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में आतताइयों से, अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, रीति-रिवाज को बचाने के लिए, कितने बड़े बलिदान दिए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है।
-आज के ही दिन गुरु गोविंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें।
-हमारे साहिबजादों ने इतनी कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई। दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊंची होती रही, मौत सामने मंडरा रही थी, लेकिन, फिर भी वो टस-से-मस नहीं हुए।
-आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी – माता गुजरी ने भी शहादत दी थी।

11:22 AM, 27th Dec
-पीएम मोदी ने कहा कि यह Zero effect, zero defect की सोच के साथ काम करने का ये उचित समय है।
-घर-घर में गूंज रहा है Vocal4Local। मैं देश के manufacturers और industry leaders से आग्रह करता हूं कि अब, यह सुनिश्चित करने का समय है, कि, हमारे प्रोडक्ट विश्वस्तरीय हों।
-हमें ‘लोकल फोर वोकल’ की भावना को बनाए रखना है, बचाए रखना है, और बढ़ाते ही रहना है।

11:17 AM, 27th Dec
-दिल्ली में रहने वाले अभिनव बैनर्जी ने दिलचस्प अनुभव साझा किया।

11:16 AM, 27th Dec
-अधिकतर पत्रों में लोगों ने देश के सामर्थ्य, देशवासियों की सामूहिक शक्ति की भरपूर प्रशंसा की है।
-जब जनता कर्फ्यू जैसा अभिनव प्रयोग, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है।
-देश के सम्मान में सामान्य मानव ने इस बदलाव को हमसूस किया है। मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है। चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए।
-कोरोना के कारण दुनिया में Supply Chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए। 
-दिल्ली में रहने वाले अभिनव बैनर्जी ने दिलचस्प अनुभव साझा किया।

11:07 AM, 27th Dec
-पीएम मोदी ने कहा, '4 दिन बाद ही 2021 की शुरुआत होने जा रही है यह 2020 की अंतिम मन की बात है।'
-हम यही कामना करते हैं कि हमारा देश 2021 में आगे बढ़े। 
ये भी पढ़ें
2020 की आखिरी मन की बात में पीएम मोदी ने सुनाई 6 प्रेरणास्पद कहानियां