• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi inaugurated terminal 1 before 3 months, will he take responsibility
Last Modified: शुक्रवार, 28 जून 2024 (10:32 IST)

3 माह पहले ही किया था टर्मिनल 1 का उद्घाटन, क्या PM मोदी लेंगे जिम्मेदारी?

delhi airport terminal1
IGI terminal 1 roof : राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच शुक्रवार तड़के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 5 अन्य लोग घायल हो गए। इस बीच कांग्रेस ने सवाल किया कि 3 माह पहले ही किया था टर्मिनल 1 का उद्घाटन, क्या PM मोदी लेंगे जिम्मेदारी?
 
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में दावा किया कि मार्च में प्रधानमंत्री जी ने दिल्ली एयरपोर्ट  टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था, आज उसकी छत ढह गई जिसमें एक कैब ड्राइवर की दुखद मृत्यु हो गई। 
 
तीन महीने पहले प्रधानमंत्री जी ने जिस जबलपुर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था, उसकी भी छत ढह गई। अयोध्या में निर्माण कार्यों के खस्ताहाल पर पूरा देश दुखी है। यह भाजपा का चंदा लो और धंधा दो का भ्रष्टाचारी मॉडल है जिससे अब पर्दा उठ चुका है। सवाल यह है कि प्रधान उद्धघाटन मंत्री जी क्या इन घटिया निर्माण कार्यों और इस भ्रष्टाचारी मॉडल की जिम्मेदारी लेंगे?
 
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जब से Modi जी ने तीसरी बार शपथ ली है देश में विनाश और तीव्र हो चुका है, तबाही जारी है। कल जबलपुर एयरपोर्ट से भयावह तस्वीरें आई, और आज दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई। यह एक्ट ऑफ गॉड है यह एक्ट ऑफ फ्रॉड गवर्नमेंट है।
एक अन्य पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल 1.. सिर्फ पेपर लीक नही हो रहे, पूरा देश लीक हो रहा है। इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 का फोटो भी शेयर किया। जिसमे छत से पानी टपकता दिख रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta