गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi inagurates Hanuman Ji statue in Morbi
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (12:47 IST)

मोरबी में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, पीएम मोदी ने हनुमान जी को बताया एक भारत, श्रेष्ठ भारत का अहम सूत्र

मोरबी में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, पीएम मोदी ने हनुमान जी को बताया एक भारत, श्रेष्ठ भारत का अहम सूत्र - PM Modi inagurates Hanuman Ji statue in Morbi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर गुजरात के मोरबी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने हनुमान जी को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का अहम सूत्र बताया।
 
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताया गया है कि हनुमान जी की इस तहर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा देश के अलग-अलग कोने में स्थापित की जा रही है। हम पिछले कई वर्षों से शिमला में हनुमान जी की प्रतिमा देख रहे हैं, आज मोरबी में दूसरी प्रतिमा स्थापित हुई है। दो अन्य मूर्तियों को दक्षिण में, रामेश्वरम और पश्चिम बंगाल में स्थापित करने का कार्य चल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि हनुमान जी अपनी भक्ति से, अपने सेवाभाव से, सबको जोड़ते हैं। हर कोई हनुमान जी से प्रेरणा पाता है। हनुमान वो शक्ति और सम्बल हैं जिन्होंने समस्त वनवासी प्रजातियों और वन बंधुओं को मान और सम्मान का अधिकार दिलाया। इसलिए एक भारत, श्रेष्ठ भारत के भी हनुमान जी एक अहम सूत्र हैं।

उन्होंने कहा कि भगवान राम जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जब अच्छाई पर बुराई पर जीत की बात आई। तो उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोड़ने का, उनकी मदद लेकर यह कार्य किया। यह सबका साथ और सबका विकास का बेहतर उदाहरण।

इसलिए जब बुराई पर अच्छाई को स्थापित करने की बात आई तो प्रभु राम ने सक्षम होते हुए भी, सबका साथ लेने का, सबको जोड़ने का, समाज के हर तबके के लोगों को जोड़ने का और सबको जोड़कर उन्होंने इस काम को संपन्न किया। यही तो है सबका साथ-सबका प्रयास।

उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर आज मोरबी में हनुमान जी की इस भव्य मूर्ति का लोकार्पण हुआ है। ये देश और दुनिया भर के हनुमान भक्तों के लिए, रामभक्तों के लिए बहुत सुखदायी है, आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।