• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi gifts to G-7 leaders
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जून 2022 (15:26 IST)

पीएम मोदी ने तोहफों से जीता G-7 नेताओं का दिल, क्या था इनमें खास...

पीएम मोदी ने तोहफों से जीता G-7 नेताओं का दिल, क्या था इनमें खास... - PM Modi gifts to G-7 leaders
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले राष्ट्राध्यक्षों को विभिन्न उपहार भेंट किए, जिन्हें उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से मंगवाया था। पीएम मोदी ने इन तोहफों से G-7 नेताओं का दिल जीत लिया।
 
प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को वाराणसी से मंगाई गई गुलाबी मीनाकारी कलाकृति भेंट की। वहीं, मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर का मशहूर उत्पाद रेशमी कालीन भेंट की।
 
मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज को मुरादाबाद से मंगाए गए कफलिंक और ब्रोच दिए। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद से मंगाए गए काली मिट्टी के बर्तन भेंट किए, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उपहार में प्लेटिनम का ‘टी-सेट’ दिया।
 
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को पीएम मोदी ने तोहफे में जरदोजी के डिब्बे में रखी इत्र की शीशियां दीं। वहीं, इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी को उन्होंने आगरा के संगमरमर का ‘टेबल टॉप’ भेंट किया।
 
सेनेगल में हाथ से बुनाई की पुरानी परंपरा को देखते हुए मोदी ने देश के राष्ट्रपति के लिए तोहफे में मूंज की टोकरियां और कपास की दरी चुनी।
 
प्रधानमंत्री ने रामायण के साथ इंडोनेशियाई संस्कृति के स्थायी जुड़ाव को देखते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो को 'राम दरबार' से जुड़े बर्तन भेंट किए। इन बर्तनों को वाराणसी से मंगाया गया था, जो प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है। 
ये भी पढ़ें
मस्तिष्क की कनेक्टिविटी बताने के लिए नया एल्गोरिदम