• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi dhyan sadhna at vivekanand rock memorial
Last Modified: शुक्रवार, 31 मई 2024 (12:56 IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने सूर्य अर्घ्य दिया, जप माला लेकर ध्‍यान मंडपम का चक्कर लगाया

narendra modi at vivekanand rock
PM Modi dhyan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के दौरान 'सूर्य अर्घ्य' दिया। वे हाथ में जप माला लेकर ध्यान मंडपम का चक्कर भी लगाते दिखे। मोदी 2 दिनों के ध्यान साधना के लिए रॉक मेमोरियल पहुंचे हैं। ALSO READ: विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी का ध्यान, 45 घंटे तक रखेंगे मौन व्रत (फोटो)
 
प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद सूर्य अर्घ्य दिया। सूर्य अर्घ्य आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ी एक परंपरा है, जिसमें भगवान सूर्य को जल अर्पित कर उन्हें नमन किया जाता है।
 
भाजपा ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें प्रधानमंत्री एक लोटे से सूर्य को जल अर्पित करते और माला जपते नजर आ रहे हैं। पार्टी ने पोस्ट में कहा, 'सूर्योदय, सूर्य अर्घ्य, आध्यात्मिकता'।
 
भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें वह भगवा कुर्ता, शॉल और धोती पहने हुए ध्यान मंडपम में ध्यान में लीन दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में उनके सामने रखी अगरबत्ती को जलते देखा जा सकता है।
 
मोदी ने अपने हाथों में जप माला लेकर मंडपम का चक्कर भी लगाया। प्रधानमंत्री ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 30 मई की शाम को ध्यान लगाना शुरू किया और वह एक जून की शाम तक इस मुद्रा में रहेंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
हरियाणा में पहली बार बंदर का मोतियाबिंद ऑपरेशन