लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम रहे स्थिर, डीजल के दामों में 17 से 20 पैसे लीटर की कमी
नई दिल्ली। देश में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल के दाम स्थिर रहे जबकि डीजल की कीमत 2 दिन टिकी रहने के बाद 4 बड़े महानगरों में 17 से 20 पैसे प्रति लीटर कम हो गई। इससे पहले सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार तक डीजल के दाम में लगातार 6 दिन कटौती की थी जबकि 3 दिन बाद पेट्रोल की कीमत में भी 9 पैसे तक कमी की गई थी।
विश्व में कोरोनावायरस महामारी के कारण अभी तक कच्चे तेल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है। तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑइल के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा जबकि डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 71.10 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा और डीजल 20 पैसे कम होकर 77.54 रुपए प्रति लीटर रह गया। कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा जबकि डीजल का दाम 18 पैसे कम होकर 74.62 रुपए प्रति लीटर रहा। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.14 रुपए प्रति लीटर टिकी रही जबकि डीजल 17 पैसे घटकर 76.55 रुपए प्रति लीटर रह गया। (वार्ता)