लगातार चौथे दिन स्थिर रहा डीजल, नहीं बढ़े पेट्रोल के दाम
नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.16 रुपए प्रति लीटर के अब तक के उच्चतम स्तर पर स्थिर रही।
शुक्रवार को पेट्रोल 35 पैसे महँगा हुआ था। डीजल लगातार चौथे दिन 89.18 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने का मौजूदा सिलसिला 04 मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई और जून में पेट्रोल 8.41 रुपए और डीजल 8.45 रुपए महंगा हुआ था।
मुंबई में पेट्रोल 105.24 रुपए और डीजल 96.72 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। चेन्नई में 100.13 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.04 रुपए और डीजल की कीमत 92.03 रुपए रही।
ओडिशा के विभिन्न जिलों में पेट्रोल की कीमतें शुक्रवार को 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गईं। राजधानी भुवनेश्वर में पेट्रोल की कीमत 100.01 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 97.25 रुपए प्रति लीटर बना हुआ है। कटक में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.3 रुपए पहुंच गई। संबलपुर, बोलांगीर, सुंदरगढ़ और रायगढ़ समेत 20 जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंची।