1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol Diesel rates not changed from 27 days
Written By
पुनः संशोधित रविवार, 3 जनवरी 2021 (10:16 IST)

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 27 वें दिन स्थिर

नई दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 27 वें दिन रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई घट-बढ़ नहीं की है।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए वर्ष के पहले रोज कच्चे तेल के दाम में हल्दी तेजी रही थी। बाजार की नजरें तेल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की सोमवार 04 जनवरी की होने वाली बैठक पर है।
 
दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपए और डीजल का 73.87 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा।
 
सात दिसम्बर तक लगातार 6 दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपए और डीजल की 1.45 रुपए प्रति लीटर बढ़ी थीं। उसके बाद से दोनों ईंधन के दाम स्थिर रहे थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
देश में कोरोना संक्रमण के 18,177 नए मामले, 99.27 लाख स्वस्थ