सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Subhendu Adhikari attacks TMS Poster politics
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (07:28 IST)

पोस्टरों में ममता बनर्जी को बताया बंगाल का गौरव, शुभेंदु अधिकारी ने उड़ाया मजाक

Mamta Banerjee
दरबेरिया। हाल के वर्षों में तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो द्वारा परियोजनाओं और कार्यक्रमों की घोषणा संबंधी तृणमूल के पोस्टरों एवं बैनरों का उपहास उड़ाते हुए भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह ऐसे बंगाल को लेकर आशान्वित हैं जहां ऐसे पोस्टरों में बस महान लोगों की तस्वीरें होंगी।

वह परोक्ष रूप से उन पोस्टरों और बैनरों की चर्चा कर रहे थे जो यहां और बंगाल के अन्य भागों में लगे हैं और जिनमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीरें हैं और वह विभिन्न विकास परियोजनाओं या राज्य प्रायोजित समारोहों की घोषणा कर रही हैं। इन तस्वीरों में उन्हें बंगाल का गौरव बताया गया है।

अधिकारी ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले में कहा, ‘हम ऐसे बंगाल का सूत्रपात करेंगे जहां स्कूलों, कॉलेजों और अन्य स्थानों पर स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, रवींद्रनाथ टैगोर और अन्य विभूतियों को बंगाल का गौरव बताने वाले बैनर ही होंगे।‘

अधिकारी ने कहा, ‘मैं परिवार आधारित राजनीतिक दल नहीं बनाना चाहता।‘ (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, कोरोना के नए स्ट्रेन को भारत ने किया ‘आइसोलेट’