पेट्रोल में लगी आग, दाम साढ़े चार साल के उच्चतम स्तर पर
नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते हुए आज साढ़े चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। डीजल की कीमत भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर रही। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 73.83 रुपए प्रति लीटर रही।
इसका इससे उच्च स्तर सितंबर 2014 में दर्ज किया गया था, जब यह 76.06 रुपए प्रति लीटर की सर्वकालिक ऊँचाई पर रहा था। दिल्ली में सोमवार को डीजल की कीमत 64.69 रुपए प्रति लीटर रही।
अन्य महानगरों में मुंबई में आज पेट्रोल 81.69 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में 76.59 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 76.54 रुपए प्रति लीटर बिका। इन तीनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 68.89 रुपए, चेन्नई में 68.24 रुपए और कोलकाता में 67.38 रुपए प्रति लीटर रहा। (वार्ता)