गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 2 अप्रैल 2018 (16:23 IST)

केजरीवाल ने जेटली से भी मांगी माफी

केजरीवाल ने जेटली से भी मांगी माफी - Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीजीसीए) मामले में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से सोमवार को माफी मांग ली। उनके अलावा आप के 3 अन्य नेताओं आशुतोष, राघव चड्ढा तथा संजय सिंह ने भी जेटली से माफी मांगी है। केजरीवाल ने जेटली पर आरोप लगाया था कि उनके डीजीसीए का अध्यक्ष रहते हुए कई अनियमितताएं हुई थीं।

पार्टी के अन्य नेताओं ने भी जेटली पर इसी तरह के आरोप लगाए थे। इस पर जेटली ने इन सभी के खिलाफ न्यायालय में 10 करोड़ रुपए मानहानि का मामला दर्ज कराया था। जेटली को रविवार को लिखे एक पत्र में केजरीवाल ने कहा है कि उन्होंने उन्हें उपलब्ध कराए गए कुछ कागजात के आधार पर आरोप लगाए थे लेकिन अब इनकी जांच से उन्हें पता लगा है कि ये आरोप निराधार थे।

उन्होंने कहा कि यह देखते हुए वे उनसे माफी मांगते हैं। संजय सिंह, आशुतोष और चड्ढा ने भी इसी तरह पत्र लिखकर जेटली से माफी मांगी है। केजरीवाल इससे पहले मानहानि के अलग-अलग मामलों में पंजाब के पूर्व मंत्री एवं अकाली दल नेता विक्रम सिंह मजीठिया, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिब्बल से भी माफी मांग चुके हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
दलितों के विरोध पर राहुल बोले- मैं उनको सलाम करता हूं...