• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Petrol and diesel prices
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जून 2020 (11:33 IST)

पेट्रोल-डीजल लगातार सातवें दिन हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम...

पेट्रोल-डीजल लगातार सातवें दिन हुआ महंगा, जानिए कितने बढ़े दाम... - Petrol and diesel prices
नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमतों में शनिवार को 59 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 58 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। कीमतों की समीक्षा 82 दिनों तक स्थगित रखने के बाद लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है।
 
सरकारी तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.57 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 75.16 रुपए प्रति लीटर हो गई वहीं डीजल के दाम 72.81 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 73.39 प्रति लीटर हो गए हैं।

देशभर में कीमतें बढ़ाई गई हैं लेकिन प्रत्‍येक राज्य में वैट अथवा स्थानीय बिक्री कर के आधार पर इनके दामों में अंतर हो सकता है।

यह लगातार सातवें दिन दरों में बढ़ोतरी है। तेल कंपनियों ने 82 दिनों तक कीमतों की समीक्षा को स्थगित रखने के बाद रविवार को लागत के अनुरूप फेरबदल की शुरुआत की थी।
सात दिन में पेट्रोल के दामों में 3.9 रुपए प्रति लीटर और डीजल की दर में 4 रुपए प्रति लीटर की कुल वृद्धि हुई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में 11458 मामले, संक्रमितों की संख्या 3 लाख पार